नाचे रे नाचे वीर हनुमान

नाचे रे नाचे वीर हनुमान हाथो में लेकर के खड़ताल,

राम जी की सेवा इनको है बाई,
राम प्रभु है इन में समाये,
राम बिना इन्हे कुछ न सुहाए,
राम राम के गुण ये गाये,
राम राम जो जपे सुबहो शाम हनुमत बनाये उनके काम,
नाचे रे नाचे वीर हनुमान

हनुमत सब से है बलशाली या रावण की लंका उजाड़ी,
सीता माता का पता लगाया राम जी को जा कर है बतलाया,
शिव शंकर के अवतारी हनुमान पूजे है इनको सारा जहां,
नाचे रे नाचे वीर हनुमान

रही का बस इतना कहना राम राम का नाम ही रटना,
राम राम जो नाम रटे गा हनुमत के वो दिल में वसे गा,
दयाचंद भी जपे तेरा नाम हनुमत रखना भक्तो का ध्यान,
नाचे रे नाचे वीर हनुमान
download bhajan lyrics (859 downloads)