राम राम कहना सीता राम नित कहना

राम राम कहना सीता राम नित कहना,
राम राम कहना सीता राम नित कहना,
ओ राम राम कहना सीता राम नित कहना,
राम राम कहना सीता राम नित कहना,
ये नाम गुणकारी इसकी महिमा है न्यारी,
ओ बाला तेरी भक्ति को प्रणाम,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग॥

हो मेहंदीपुर आके हनुमान को मनाइये,
मनाइये हा मनाइये,
मेहंदीपुर आके हनुमान को मनाइये,
मनाइये हा मनाइये,
चोला एक चढ़ा के मनचाहा फल पाइये,
पाइये हा हा पाइये,
सच्चा दरबार है ये सबका आधार है ये,
पावन है धरती तेरी पवित्र द्वार है ये,
सच्चा दरबार है ये सबका आधार है ये,
पावन है धरती तेरी पवित्र द्वार है ये,
ये नाम गुणकारी इसकी महिमा है भारी,
ओ बाला तेरी भक्ति को प्रणाम,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग
जय हो बजरंग, बजरंग
जय हो बजरंग, बजरंग......

नाम तेरा जपूंगी करुँगी तेरी बंदगी,
बंदगी तेरी बंदगी,
नाम तेरा जपूंगी करुँगी तेरी बंदगी,
बंदगी तेरी बंदगी,
मिलाके सीता राम से मिटा दो चाहे ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी चाहे ज़िन्दगी,
आया हूँ दूर से मैं सुन कर के नाम तेरा,
दे कर तुम दर्शन मुझको कर दो कल्याण मेरा,
आया हूँ दूर से मैं सुन कर के नाम तेरा,
दे कर तुम दर्शन मुझको कर दो कल्याण मेरा,
ये नाम गुणकारी इसकी महिमा है भारी,
ओ बाला तेरी भक्ति को प्रणाम,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग,
राम राम कहना सीता राम नित कहना,
राम राम कहना सीता राम नित कहना,
ये नाम गुणकारी इसकी महिमा है भारी,
ओ बाला तेरी भक्ति को प्रणाम,
जय हो बजरंग, बजरंग,
जय हो बजरंग........
download bhajan lyrics (493 downloads)