बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई

जिहने एक वारि लिया तेरा नाम बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई,
खंडा परमंडा वाला खुल गया राह,
बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई,

भगता दे दाता तूने काज बनाये है,
लखा जहे पापी तूने पार लगाए है,
तेरे नाम दी हनेरी आज झुलगि,
बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई,

अंजनी दा लाल एह वीर हनुमान है राम प्यारा एह ता राम जी दी जान है,
तेरे नाम दी शोभा हूँ वध गई,
बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई,

पैरा विच बन के तू घुंगरू नाचोंन्दा है,
लाल हर मंदिर नु दरस दिखोंदा है,
बाकि लाल दी झोली भी हूँ भर गई.
बाला जी तेरे नाम दी मस्ती चढ़ गई,
download bhajan lyrics (899 downloads)