हे महाकाली खपर वाली

हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा,
दर्शन देदो ओ मोरी मइयां आ जाओ मेरी माँ,
माँ मेरी माँ माँ काली माँ,

जगजननी  माँ खपर वाली मुंड माल गल डाली है,
नैना है लाल तेरे हाथ तलवार लिए लव लव जीब निकाली है,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा

दुष्टो की संगारक तू है कालो की महाकाली माँ,
रक्त बीज को भी मार गिराये जय जय काली माँ,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा

माँ तेरी आँखों में ज्वाला देख के धरती भी तुझसे कांपे माँ,
अविनाश सुनाये तेरी महिमा जय जय काली माँ,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा

download bhajan lyrics (871 downloads)