आओ हमरे नगर मैया रानी

आओ हमारे नगर मैया रानी, मैया दुर्गा भवानी,
दुर्गा भवानी माँ तू जग कल्याणी,
दर्शन दे हमे वरदानी, मैया दुर्गा भवानी माँ,
आओ हमारे नगर मैया रानी, मैया दुर्गा भवानी......

रूप तोहार हमरे नैना निहारे,
सब सेवक मैया तोहे पुकारे,  
तोहे पुकारे मैया तोहे पुकारे,
देर ना लगाओ महारानी, मैया दुर्गा भवानी,
आओ हमारे नगर मैया रानी, मैया दुर्गा भवानी......

महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाये,
सब जन भी मैया के चरणन में आये,
तोहे पुकारे मैया तोहे पुकारे,
कर दो मधुर मेरी वाणी, मैया दुर्गा भवानी,
आओ हमारे नगर मैया रानी, मैया दुर्गा भवानी......

download bhajan lyrics (341 downloads)