खाता खोल के देख सांवरा चाकर बहुत पुराणों हूँ

खाता खोल के देख सांवरा चाकर बहुत पुराणों हूँ,
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,

जद से होश संभालो मने इक तेरो ही चाव रहो,
मैं बाबा को बाबो मेरो मन में जो ख्याब रहो,
भलो बुरो जैसो भी हूँ पर तेरो श्याम दीवानो हूँ,
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,

मेरे तू जो नहीं आसरो एक तेरो ही शरणो है,
सोच समज कर मेरो फेंसलो श्याम तने को करणो है,
तेरे नाम जिंदगानी लिख दी मांग रहो हरजानो हो,
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,

तू मेरी रग रग की जाने मेरे तो हम राज है तू,
दुखियाँ दिल का साज तू ही है दर भरी आवाज तू है,
कोई दूजो बाच सके न मैं जो अफ़सानो हूँ,
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,

मेरे जीवन की किताब का सगळा पना नाम तेरे,
बिनु के संतोष है मन में कुछ तो आयु काम तेरे,
तू मेरी आशा को दीपक मैं तेरो परवानो हूँ,
लगन लगा कर करू नौकरी तने सब कुछ मानु हूँ,
download bhajan lyrics (853 downloads)