दया करे खाटू वाला

भज गोविन्द गोपाला दया करे खाटू वाला,
श्याम बाबा कृष्ण है कृष्ण ही श्याम है,
कान्हा बनाया अपना खाटू में धाम है,
बाबा श्याम बड़ा है दाता हम भक्तो का भगये विद्याता,
हम भगतो का है रखवाला,
भज गोविंदा गोपाला दया करे खाटू वाला,

हर सुख देता दुःख हर लेता मन की मुरादे पुरण करता,
ये सच्चा ईश्वर है बंदे ये हर झोली भरने वाला,
भज गोविंदा गोपाला दया करे खाटू वाला,

नाम श्याम का हर पल बजाना फिर मीठे मीठे फल चखना,
श्याम प्रभु है शीश का दानी ये एहलवती का है लाला,
भज गोविंदा गोपाला दया करे खाटू वाला,

पूजा करले श्याम प्रभु की सूंदर सपना न टूटेगा,
कहे भक्त ये सुन लो संतो ये श्याम है सबका प्रतिपाला,
भज गोविंदा गोपाला दया करे खाटू वाला,

download bhajan lyrics (849 downloads)