राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे

श्री राम शरण में जानो है तो पूंछ पकड़ ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,

राजा हो कर चोरी सीखी इज्जत कर दी खाख,
भूल गयो के तेरी बहिन की लक्षमण काटी नाक,
रावन क्यों बे मौत मरे मेरी बात समज ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,

सीता माता ने हर ले आया कर के धोखा बाजी,
वाली से छुप तो डोले काठे गई रंग बाजी,
थोड़े दिन की बात है रावन तू भी अकड ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,

वनवारी कुछ साधू माराया होया बड़ा बलबाल,
सारो वंश ख़त्म हो जा सी कुछ ही दिना  की शान,
बच न सके तू रावन कितना पैर पटक ले रे ,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,

download bhajan lyrics (862 downloads)