मरघट वाले बाबा तेरा चर्चा हो गया से

मरघट वाले बाबा तेरा चर्चा हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,

भुत प्रेत और काल सभी तेरे आगे तापे से,
देख के तेरी गधा दूर से संकट भागे से,
सारे जग में तेरे नाम का सिका हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,

रोग दोश भी निकट न आवे तेरी किरपा से,
अनहोनी भी होनी हो जाये तेरी महिमा से,
धरती से अम्बर तक हला हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,

रूप अनोखा सब से चोखा तेरा बाला जी,
भक्ति और शक्ति का बाबा भेद निराला जी,
तने जो सिन्दूर चढ़ावे वो तेरा हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,

जिसने तेरी थोक लगाई उसके काम बढ़ाता,
चोखानी भी बाला तुझको बड़े भाव से ध्याता
गौतम का तेरे दर पे आना जाना हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,
download bhajan lyrics (860 downloads)