जिस पर किरपा श्री राम की

जिस पर किरपा श्री राम की वो बैठ्यो मौज करे,
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठ्यो मौज करे

राम जी के भक्त को स्म्बाले हनुमान जी
हनुमान भक्त को स्म्बाले श्री राम जी,
उसके ना अटके काम जी वो बैठ्यो मौज करे

भक्ति मिल जाती है बजरंगी जी के नाम से
मुक्ति मिल जाती है राम जी के नाम से,
ये केहते वेद पूरान जी वो बैठ्यो मौज करे

राम राम जपो चाहे हनुमान जपना
दोनों बस एक है इंतना समज न
ये मोहित को विशवास जी
वो बैठ्यो मौज करे

download bhajan lyrics (787 downloads)