जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है,
मनाने हम भी आये है मनाने हम भी आये है,
फूल श्रद्धा के चरणों में चढ़ाने हम भी आये है,
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है
महक ती है फिज़ाये और हवाये गुण गुणाती है,
झूम कर नाचने गाने दीवाने हम भी आये है,
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है
बधाइयां गूंज ती है आज मेहंदीपुर की गलियों में,
बना कर गीतों की माला सुनाने हम भी आये है,
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है
कही भज ती है शहनाई कही पर ढोल मंजीरे,
ले मन में भाव शरधा के रिझाने हम भी आये है,
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है
ख़ुशी में देवता सारे दास अमृत है बरसाते,
इसी अमृत की वर्षा में नहाने हम भी आये है,
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये है