जैसे जलाई सोने की लंका

जैसे जलाई सोने की लंका वैसे इन्हे मिटाना है
हे बजरंगी बली बाबा अब पाकिस्तान जलाना है

आज देश की सीमा पर संकट रा बादल मंडराया
ये पाकिस्तानी घुसपेठया भारत सीमा मे घुस आया
भारत के वीर जवाना थे इनको अब सबक सीखना है

हद हो गयी बेरेहमी की दुश्मन को ललकारा है
जब आया तो गुस्सा हमने घर मे जाकर मारा है
जय जय जय जय श्री राम की सब ने तुझको माना है

बिगुल बझ गया आझादि का दुश्मन को फटकारा है
दूर हटो ए पाकिस्तानी ये कश्मीर हमारा है
हम सब ने है माना इसको अपना ये परिवरा है
download bhajan lyrics (808 downloads)