मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा

हक से कहती हूँ,
मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं,
जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने ,
कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।

बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला,
कोई हक़दार मिला,
मेरे इस जीवन को,
तुम्ही ने सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
download bhajan lyrics (582 downloads)