नसीबा तेरा जाग जाएगा

बुरे व्यसनों से ध्यान हटाले,
ध्यान बालाजी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा…………

पैसा तेरे पास है तो तू मौज उड़ाएगा,
हुआ जो ख़तम तो नज़र नहीं आएगा,
हुआ जो ख़तम तो नज़र नहीं आएगा,
इनके चरणों में सर को झुकाले,
और गाथा बालाजी की गाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा…………

बालाजी महाराज मेरे बड़े है दयालु है,
बालाजी महाराज मेरे बड़े ही कृपालु है,
अपने मन में ज्योत जलाले रूठी किश्मत बनाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा…………

भूत पिसाच निकट नहीं आएगा,
सच्चे मन से बालाजी का नाम जो ध्यायेगा,
सच्चे मन से बालाजी का नाम जो ध्यायेगा,
कहे बिटिया प्रियंका गन गाके,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा………..
download bhajan lyrics (659 downloads)