नैनो में तेरी ज्योती सांसो में तेरा नाम

जय बजरंगी भक्तो के संगी
जय हो वीर हनुमान
तुमको ही पूजू तुमको ही ध्याऊ
तुम ही मेरे भगवान

नैनो में तेरी ज्योती सांसो में तेरा नाम
महाबली बजरंगी मन में है तेरा धाम
नैनो में तेरी ज्योती सांसो में तेरा नाम

मेरे जीवन की माला में तेरे ही नाम के मोती
भगती से तेरी ही हनुमत हर भोर मेरी है होती
तेरी ही दिन रात साधना मेरा है काम
नैनो में तेरी ज्योती सांसो में तेरा नाम
महाबली बजरंगी मन में है तेरा धाम

पाया है हनुमान तुम्हे स्वयम को मैंने खो कर
झूठे लगे संसार के रिश्ते देखा तुम्हरा हो कर
जोड़ लिया जब नाता तुम से फिर जग से क्या काम
नैनो में तेरी ज्योती सांसो में तेरा नाम
महाबली बजरंगी मन में है तेरा धाम
download bhajan lyrics (889 downloads)