तेरा मेरा रिश्ता ऐसा

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से न टूटे,

तू मुझको जाने फिर क्यों ना माने,
देख रहा है दूर से मुझको पास तू क्यों न आये,
दर्द सहा न जाये,
ठाकुर मेरे जान ले इतना साथ न ये ऐसे ये छूटे,
तोड़े से न टूटे....

आस जगाते हो पास न आते हो,
काश तू आये दिल से लगाये,
बाहो में मुझको लेले मन गबराये अकेले,
ओ सांवरिया समज न आये क्यों तुम मुझसे हो रूठे,
तोड़े से न टूटे........

मन अभ हारा है तुझको पुकारा है,
देर न हो अब जल्दी करना मैं हु तेरे भरोसे,
आया मैं सब कुछ खो के इस दुनिया को फिर से दिखा दो तुम तो हो अनोखे,
तोड़े से न टूटे,.........
download bhajan lyrics (879 downloads)