मेरो जी राजी हो जावे

मेरो जी राजी हो जावे तेरे मंदिरये में आके,
श्याम तू कितनो प्रेम लुटावे माहरे सिर पे हाथ फिरावे,
हो आख्या ख़ुशी से भर आवे तेरे मंदिरये में आके

तेरो खाटू धाम ये बाबा सो सो स्वर्गा पर है भारी,
कण कण में तू वास करे है जावे जिथे नजरियां माहरी,
हो माहने तू ही नजर आवे तेरे मंदिर में आके

मेरी आँख का दो आंसू भी अगर जो टिपके तेरे आगे,
मने गले लगा कर बोले तेरो श्याम है तेरे सागे,
या छाती चौड़ी हो जावे तेरे मंदिरए में आके,

माहने सदा बुला तो रही जे छोटी सी अर्जी है म्हारी,
सोनू बोलों टाबर तेरो हर दम शरण रखिये तेरी,
माहरा भाग सवर जाये तेरे मंदिरये में आके
download bhajan lyrics (749 downloads)