तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे

तेरे नाम के हम है दीवाने नाचे हम तो गली गली,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,

तेरे नाम की मस्ती बाबा जीवन मस्त बना देती है,
सत  जन्म तक उतरे न जो ऐसा रंग बर जाती है,
तेरे नाम की मस्ती में बाबा मस्त रहे गे सदा युही,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,

श्याम की मस्ती में जो रंगे है आज वो जाने जाते है,
नरसी कर्मा धना मीरा ये सब श्याम दीवाने है,
श्याम की मस्ती में मस्त रहेगे हम को किसी की खबर नहीं,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,

श्याम तू अपने रंग में रंगदे रही की ये अर्जी है,
मेरा तुजसे श्याम ये कहना आगे फिर तेरी मर्जी है,
मेरे भजनो में रंग है तेरा नाम तेरा है कलम मेरी,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1054 downloads)