सांवरियां बना लो सेवादार

सारे जहा से हार के आई,श्याम तेरे दरबार,
सांवरियां बना लो सेवादार,

तेरी नजर का इक इशारा तर जाएगा जीवन सारा,
डगमग नाइयाँ ढोले मिल जाएगा उसे किनारा,
नजर दया की हम पर करदो मेरे लखदातार,
सांवरियां बना लो सेवादार,

देखि सारी दुनिया दीवानी मतलब से करती है यारी,
प्यार के बदले प्यार न देती दुनिया की है रीत पुराणी,
तेरे दर पे प्यार बरस ता भीगने दे सरकार,
सांवरियां बना लो सेवादार,.......

राही का है इतना भरोसा यार मिले न श्याम के जैसा,
सेठो के तुम सेठ कहलाते बिन मांगे ही प्यार लुटाते,
श्री चरणों में आई किशोरी लेके परियात,
सांवरियां बना लो सेवादार,
download bhajan lyrics (834 downloads)