में बड़ी मस्ती में हु

मैं बड़ी मस्ती में हु बाबा मैं बड़ी मस्ती में हु,
जबसे पाया साथ तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,

हारे के तुम हो सहारे दीनो के तुम नाथ हो,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
मेरे सिर पे हाथ तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,

थक गया खाकर बाबा दुनिया की मैं चाकरी,
थक गया खाकर मैं बाबा दुनिया की नोकरी,
जबसे बन गया दास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,


खूब भटका दर बदर मैं आ गया दर रास तेरा,
मैं बड़ी मस्ती हु,
दुनिया ने धोखे दिए है जब भरोसा है किया,
कर लिया विश्वास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,

खाटू वाला श्याम जब में रोमी की पहचान है,
जबसे बन गया खास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,

download bhajan lyrics (1120 downloads)