सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी

सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी
मेरी नजरे कब से दर पे अड़ी,
सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी

तेरे दर पे आया जो भी रोते रोते आया है खाली झोली लाया दरबार में,
जान ली है माया तूने रोतो को हसाया सब की भरती है झोली दरबार में,
है भावो से रिजाने की महिमा बड़ी
सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी

मेरी टूटी नैया का कोई न ख्वाईया और गेहरी है नदियाँ मेरे संवारे
हारे का तू साथी है भजन निभाया भव पार लगाया मेरे संवारे
तेरे दर पे जाने की महिमा बड़ी
सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी

तीन बाण दारी तेरी महिमा है न्यारी कह्ती है दुनिया सारी खाटू वाले को,
शीश के ओ दानी तेरी बड़ी मेहरवानी ना छोड़ के जायेगे दरबार को
युवी है दीवाना की महिमा बड़ी
सांवरे खाटू वाले की महिमा बड़ी

download bhajan lyrics (617 downloads)