कोई तने कहता राम पुजारी

कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,
हो तेरा भजा जो घर पे ढोल,
बाला जी माहने पाछे जान पटी,

मेहंदीपुर में रूप निराला,
दीं दुखी का संकट ताला,
हो भुता पे मारे डोल हो महने पाछे जान पटी
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,

सालासर में है विरद अवस्था,
अपने भगत ने देदे रस्ता,
हो तेरा फोटो से अनमोल बाबा जी मने पाछे जान पटी,
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,

खेले पल में दरबारा में,
संकट फूटे खुटे में,
ओ तेरी भगति में न रोये महने पाछे जान पटी
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,

राखे आसुरा ने दायरे में,
फेमस हो रहा जग सारे में,
रहते खड़ा भगत के कॉल हो महने पाछे जान पटी
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,

कौशिक भगति के मा खो जा,
सुन के मग्न कसुता होजा,
हो अशोक भगत के बोल माहने पाछे जान पटी
कोई तने कहता राम पुजारी,
कोई कहे शिवशंकर अवतारी,
download bhajan lyrics (843 downloads)