माता रानी करेगी बेडा

माता रानी करेगी बेडा,
कर ले भगतो का कल्याल,
अपने बचो का कल्याल,
माता रानी करेगी बेडा........

एक तरफ भगवान खड़े हो एक तरफ माँ प्यारी,
पहले माँ माता को पुजू फिर भगवान् की वारि,
सब जपे हे तेरा नाम करे भगतो का कल्याण,
माता रानी करेगी बेडा,

ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर जी माँ को यही भुलाते,
लंगर भेरो मैया जी की ये भी अलख जगाते,
सब जपते रहे तेरा नाम करदे भगतो का कल्याण,
माता रानी करेगी बेडा...

जपले माँ का नाम जोगिन्दर फल तू माँ से पायेगा,
पूरी आस करेगी संजय जैसी अलख जगायेगा,
सुनले भगतो की फर्याद सब जपते रहे तेरा नाम,
माता रानी करेगी बेडा
download bhajan lyrics (914 downloads)