अम्बे अम्बे बोल मईया आएगी

अम्बे अम्बे बोल मईया आएगी

धुन- धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले
अम्बे अम्बे बोल, मईया आएगी,
आएगी मईया आएगी ॥
श्रद्धा से, माँ का गुणगाण कर,
और, थोड़ा सा, इंतज़ार कर...
हो अम्बे अम्बे...जय हो ॥।बोल, मईया...

आओ तुमको, ले चलूँ, जम्मू धाम,
यहाँ विराजे, वैष्णों, मईया नाम ॥
ऊँचे, भवनों में... मैया रानी है... ।
चल, टेढ़े मेडे रस्ते, पार कर,
और थोड़ा सा, इंतज़ार कर...
अम्बे अम्बे बोल, मईया...

आओ तुमको, ले चलूँ, मेहर धाम,
यहाँ मिलेगा, भक्ति, का वरदान ॥
माँ, शारदा... रूप प्यार दा... ।
चल, ऊँची नीची सीढियाँ, पार कर,
और माँ का, तूँ दीदार कर...
अम्बे अम्बे बोल, मईया...

आओ तुमको, ले चलूँ, कलकत्ता धाम,
यहाँ, धरे मईया, रूप बडे, विकराल ॥
कालों, की काल... महाँ, काली है... ।
वो करती सिंह, सवारी है,
और भक्तों की, पालनहारी है...
अम्बे अम्बे बोल, मईया...

लाखों में, किसी एक को, चुनती है,
अंदर की, आवाज़ को, सुनती है ॥
माँ अंबिका... जग दम्बिका... ।
वो भक्तों के दुखड़े, हरती है,
और बिगड़ी, उनकी बनती है...
अम्बे अम्बे बोल, मईया...
जय माता दी

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल