श्याम सलोना सांवरिया मेरा खाटू वाला श्याम है

बांह पकड़ ले ओ सांवरिया जपु सदा तेरा नाम रे,
श्याम सलोना सांवरिया मेरा खाटू वाला श्याम है,

लिखा है तेरे मंदिर पे हारे को मिलता सहारा,
इसी बात से बाजे जग में बाबा डंका तुम्हारा,
तू क्यों हिमत हार के बैठा आगे खाटू धाम रे,
श्याम सलोना सांवरिया मेरा खाटू वाला श्याम है,

ना मैं मांगू महल दो मेहले न बंगला न कोठी,
जन्म मिले मुझे उस आंगन जगे श्याम तेरी ज्योति,
प्रवेश शर्मा महिमा लिखता गावे कृष्णा श्याम रे,
श्याम सलोना सांवरिया मेरा खाटू वाला श्याम है,
download bhajan lyrics (790 downloads)