मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो

आखरी समे में हम करीब हो न हो,
मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो,
खाटू वाले खाटू वाले

जब तक सँवारे ये सांस रहे गी,
मिटी खाटू धाम की ये पास रहेगी,
क्या पता ये खाटू नजदीक हो न हो,
मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो,
खाटू वाले खाटू वाले

लाखो लाखो भगतो के पाँव पड़े है,
बरसो से इस्पे मेरे श्याम खड़े है,
क्या पता ये भक्त मेरा ठीक हो न हो,
मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो,
खाटू वाले खाटू वाले

मेरी अर्थी पे नहीं फूल चाहिये श्याम चरणों की बस धूल चाहिये,
नाम मेरा भक्तो में शरीख हो न हो,
मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो,
खाटू वाले खाटू वाले

खाटू धाम की ये मिटटी बड़ी ही महान,
वनवारी कण कण में है मेरा श्याम,
अगले जन्म ये गरीब हो न हो
मिटी खाटू धाम की नसीब हो न हो,
खाटू वाले खाटू वाले
download bhajan lyrics (912 downloads)