खाटू वाला मेरी पहचान है, तू ही तो बाबा मेरी जान है,,

मुझको को संभाला तूने
दुख से निकाला तूने

तेरी निराली बाबा सान है,,,,

खाटू वाला मेरी पहचान है
तू ही तो बाबा मेरी जान है,,

1. जबसे खाटू आया हूं मैं  दिन बदल गए मेरे
  मुज्को अपना कहते है अब श्याम प्रेमी मेरे

गुण तेरे गाता जाऊ
रहमत को पाता जाऊ

इतना सा मेरा अरमान है,,,,

2 तेरे बिन अब रह न पाऊं तू ही सब कुछ मेरा
   हारे को दे दिया सहारा शुकर करूं मै तेरा

सब को ही खुशियां देता
बदले में कुछ ना लेता

तुजपे भगतों को बड़ा मान है,,,

3. श्याम भरोसे जीवन मेरा फिर कैसा घबराना
    सारी दुनिया के मालिक का विक्रम है दीवाना

काले पे किरपा कर दो
उसकी भी झोली भरदो
बालक वो तेरा नादान है,,,
download bhajan lyrics (154 downloads)