पकड़ लो बाँह रघुराई

पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे...-2

डगर ये अगम अनजानी,
पथिक मै मूड अज्ञानी ।
संभालोगे नही राघव,
तो कांटे चुभ जाएँगे....-2
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।


नहीं बोहित मेरा नौका,
नहीं तैराक मै पक्का ।
कृपा का सेतु बंधन हो,
प्रभु हम खूब आएँगे....-2
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।


नहीं है बुधि विधा बल,
माया में डूबी मती चंचल ।
निहारेंगे मेरे अवगुण,
तो प्रभु जी ऊब जाएँगे....-2
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।


प्रतीक्षारत है ये राजन ,
शरण ले लो सिया साजन ।
शिकारी चल जिधर प्रहलाद,
जी भूल जाएँगे....-2
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।
नहीं तो डूब जाएँगे,
नहीं तो डूब जाएँगे ।
श्रेणी
download bhajan lyrics (571 downloads)