तुम्ही मेरे माता पिता भोले नाथ

तुम्ही मेरे माता पिता भोले नाथ,
सदा मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ,
तुम्ही मेरे वंदु सखा वैद्य नाथ,
सदा मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ,

है जीवन की नैया तेरे ही सहारे,
तेरे हाथ पतवार तुम ही उभारे,
दुभाना हो मेरा किनारे लगाओ,
जे जीवन है मझधार तुम ही बचाओ,
तुम ही हो ख्वाइयाँ मेरे वैद्य नाथ,
सदा मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ,

हमे अपना सेवक हे शम्भू बना लो,
खुले भगये मेरा चरण से लगा लो,
तेरे पाँव की धूल मस्तक लगाउ,
मुकदर में अपनी बाबा जगाऊ,
दया दृस्टि देदो तुम्ही मेरे नाथ,
सदा मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ,

भला जिस में हॉवे वो राह दिखाना,
नहीं तेर ना ही तू मन में जगाना,
क्या अच्छा बुरा है तुम्ही को पता है,
तेरे पद में मस्तक हमने रखा है,
है जब तक ये जीवन रहे तेरा साथ,
सदा मेरे सिर पे रहे तेरा हाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)