मेरे भोले भंडारी

ॐ नमः शिवाय
एक बार भोले भक्तों की कांवड़ लाकर देखो,
गंगा जल में शिव लिंग लो स्नान करा कर देखो,
एक बार भोले भक्तों की कांवड़ लाकर देखो,
गंगा जल में शिव लिंग लो स्नान करा कर देखो,
भोले भर देंगे झोली हो जायेगा बेड़ा पार,
ऐसे भोले भंडारी जिनकी महिमा अपरम्पार,
जिनकी महिमा अपरम्पार,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी।

सब देवों में देव निराले मेरे ओ गडीदानी,
एक पल में ही वर देदे है ना करते है अनाकानी,
सब देवों में देव निराले मेरे ओ गडीदानी,
एक पल में ही वर देदे है ना करते अनाकानी,
चरणों में है दुनिया इनके ये है सबके दाता,
दीन दुखी दुखियारन के है भोले भाग्य विधाता,
है भोले भाग्य विधाता,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी।

‘रूबी नायक’ जब से भोले शरण तुम्हारे आयी,
तुमको माना अपना भोले दुनिया हुई परायी,
‘रूबी नायक’ जब से भोले शरण तुम्हारे आयी,
तुमको माना अपना भोले दुनिया हुई परायी,
एक बार भोले भक्तों की कांवड़ लाकर देखो,
गंगा जल में शिव लिंग लो स्नान करा कर देखो,
स्नान करा कर देखो,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी,
ओ मेरे भोले भंडारी।
श्रेणी
download bhajan lyrics (485 downloads)