राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम

राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम श्याम बंसी बजाई मजा आ गया,
नाचती गोपियाँ राधा की सखियाँ लीला ऐसी दिखाई मजा आ गया,
राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम....

ब्रिज में गउये चरा ग्वाल वालो के संग,
पास बहती नदी यमुना जी की तरंग,
श्याम बंसी लिये राधा मटकी लिये,
जोड़ी ऐसी बनाई मजा आ जा,
राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम

कृष्ण राधा की सूंदर कहानी हुई,
चौरासी कोस की बीज रानी हुई,
राधा के नाम से बरसाने गांव से प्रीत ऐसी लगाई मजा आ गया,
राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम

ब्रिज वसे रटे राधा रानी को नाम,
कृष्ण राधा की किरपा बने बिगड़े काम,
जन्म आठे लियो ब्रिज पावन कियो,
महिमा दुनिया ने गाई मजा आ गया,
राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम

मथुरा वृन्दावन बरसाना और नंदगाव,
राधा भदभागनी तेरो कान्हा गुलाम,
कृष्ण राधा के साथ हंस राज जोड़ हाथ,
राम शरण घड़ताई मजा आ गया,
राधा जी के सनम पेड़ ऐसा कदम
श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)