आप जो मेरे साथ ना होते

आप जो मेरे साथ ना होते,
जीवन में मेरे ठाट ना होते,
जो कुछ दिया तुमने दिया दिल से करू मैं तेरा शुक्रिया,
आप जो मेरे साथ ना होते,

एक वक़्त था गिर गिर के संभलते,
सुलझाते जितना उतना उलझते,
कोई नहीं था अपना हमारा दिन रात यु ही हम से तड़पते,
जो कुछ दिया तुमने दिया दिल से करू मैं तेरा शुकरियाँ,
आप जो मेरे साथ ना होते,

रिश्ता नहीं है तुमसे तो कोई,
इतना किया है करता न कोई,
आप बिना न हम कुछ भी नहीं,
तुम जगाई किस्मत ये सोइ,
जो कुछ दिया तुमने दिया दिल से करू मैं तेरा शुकरियाँ,
आप जो मेरे साथ ना होते,

जब से बने हो तुम मेरे हम दम,
जीवन में मोहित न है कोई गम,
बदले है अब तो दुनिया हमारी मारे ख़ुशी के आंखे है ये नम,
जो कुछ दिया तुमने दिया दिल से करू मैं तेरा शुकरियाँ,
आप जो मेरे साथ ना होते,
श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)