दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम

दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम,
ऊचा दर तेरा है साई ऊचा तेरा नाम,
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम

शिरडी द्वारकी माई के राजा अब तो शिंगशान छोड़ के आजा,
कब से खड़ा हु दर्शन को मैं सुबह से हो गई शाम,
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम

ऊंची शान तुम्हारी साई सब ने मांगी मुरादे पाई,
तेरी समाधि की सीडी है मेरे चारो धाम,
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम

तू कर्मो के लेख मिटाये सब के सोये भाग जगाये,
सारे याह का तू है मालिक सब है तेरे गुलाम,.
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम

जिसने भी झोली फैला दी साई ने खुशियां बरसा दी,
चिंता मणि साई की शरण जा जो चाहे आराम,
दीवाना तेरा आ गया तेरे शिरडी धाम
श्रेणी
download bhajan lyrics (798 downloads)