चंदा सूरज साईं मेरा साईं मेरा राम

चंदा सूरज साईं मेरा साईं मेरा राम,
महादेव साईं बाबा है साईं है घनश्याम,
बोलो साईं राम बोलो साईं राम,

वही मिलेगा साईं मेरा जिसमे ध्यान लगाओ,
भर जाएगे खाली दामन झोली तो फेहलाओ,
सारे दुःख मिट जायेगे तेरे लेलो साईं का नाम,
महादेव साईं बाबा है साईं है घनश्याम,
बोलो साईं राम बोलो साईं राम,

साईं भभूती महक ती देखि जैसे महके गुलशन,
रहमत के यहाँ भरे ख़जाने साईं का है वो आंगन,
सब तीर्थ से उचा तीर्थ भक्तो शिर्डी धाम,
महादेव साईं बाबा है साईं है घनश्याम,
बोलो साईं राम बोलो साईं राम,

छोड़ दी सब साईं पे तेरा बेडा पार लगाये,
मदत गार है साईं तेरा बिगड़े काम बनाये,
भजन करो साईं का हर दम,
भक्तो सुबह श्याम,
महादेव साईं बाबा है साईं है घनश्याम,
बोलो साईं राम बोलो साईं राम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)