साईं पिया बुलाये चलो शिर्डी चले

साईं पिया बुलाये चलो शिर्डी चले,
ज्योति दिल में जगाए चलो शिर्डी चले
साईं पिया ...

राह में कोरहा घना हो या खडकती धुप हो
कुछ नजर आये नही आँखों में साईं रूप हो
साईं पिया पुकारे चलो शिर्डी चले
साईं पिया ...........

दुःख के है जो काले बादल आप ही झट जायेगे
साईं साईं जपते जाओ रास्ते कट जायेगे,
साईं पिया पुकारे चलो शिर्डी चले
साईं पिया

लुट रहे है रहमतों के चल खजाने लुट ले,
सोचता है तू खड़ा क्या एह दीवाने लुट ले,
साईं पिया चलाए चलो शिर्डी चले
साईं पिया

श्रेणी
download bhajan lyrics (698 downloads)