मैं मुरली बन जाती मनमोहन

मैं मुरली बन जाती मनमोहन मुरली वाले की

जो मैं होती बांस बनोका
कट मुरली बन जाती
अद्रो से लग जाती मनमोहन मुरली वाले की
मैं..........

जो मैं होती फुल चमन का
बिन्दमाला बन जाती
हिरदे से लग जाती मनमोहन मुरली वाले की
मैं.........

जो मैं होती धुल गगन की
जा वृंदावन उड़ती
चरनो से लिपट जाती मनमोहन मुरली वाले की
मैं........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1145 downloads)