बस मुझे श्याम का सहारा है

तरज़-: बैखुदी का बड़ा सहारा है

बस मुझे श्याम का सहारा है, वरना दुनिया में कौंन हमारा है.....

लोग नाम लेते है दुनिया का, हमें बस श्याम का सहारा है,
बस इसी नाम का सहारा है, वरना दुनिया में कौंन हमारा है,
बस मुझे श्याम का सहारा है....

कई तर गये नाम ले लेकर, नाम बिन नाहीं अब गुज़ारा है,
बस इसी नाम का सहारा है, वरना दुनिया में कौंन हमारा है,
बस मुझे श्याम का सहारा है....

नाम रसका का लगाया है चसका, मुझको धसका पागल बनाता है,
बस इसी नाम का सहारा है, वरना दुनिया में कौंन हमारा है,
बस मुझे श्याम का सहारा है....

श्रेणी
download bhajan lyrics (445 downloads)