बेडा पार करो माँ

अब तो बस माँ सहारा है तेरा,
तेरे इलावा कोई न मेरा,
अपने बेटे की अर्जी स्वीकार करो माँ,
मझधार में है नइया बेडा पार करो माँ,

तेरे साथ के बिना माँ मैं हु अधूरा ,
तू रखडे हाथ सिर पे मैं हो जाउगा पूरा,
हाथ जोड़ के खड़ा हु तुम विचार करो माँ,
मझधार में है नइया बेडा पार करो माँ,

जगत जननी मेरी माता तुम सब जानती हो,
बेटो को दुःख से पल में मियां उभार ती हो,
मेरे ऊपर भी आज उपकार करो माँ,
मझधार में है नइया बेडा पार करो माँ,
download bhajan lyrics (845 downloads)