हेलो हाए छोड़के जय माता दी बोल

हेलो हाए छोड़के जय माता दी बोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल,
हेलो हाए छोड़के जय माता दी बोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल...

जय माता की बोलने से किस्मत जगे,
मन होवे साफ ध्यान माँ का लगे,
भीतर की प्यारे किवाड़िया तू खोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल....

जय माता की बोलिये उठाओ जब फोन,
इसकी बराबरी करेगा शब्द कौन,
इसमें ना करने पड़े गी नापतोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल....

मईया का जयकारा मिश्री की डली,
सुन के जयकारा मईया आती चली,
वाणी में अपने तू प्यारे मिश्री तू घोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल....

जयकारा वो बोल गूँजे धरती आकाश,
जयकारे से होवे माँ के हृदय में वास,
आसन से अपने तू भूलन ना डोल,
जय माता की बोल कोई लागे नही मोल....
download bhajan lyrics (451 downloads)