कहाँ हो सांवरिया

दर दर भटका हूँ मैं कितना तनहा हूँ मैं
कहाँ हो सांवरिया .........
अनजानी राहो में दुःख दर्द की बाहों में
कहाँ हो सांवरिया ..........
दर दर भटका हूँ मैं ............

जब से रूठे हो तुम तक़दीर ही रूठ गयी
ऐसा लगता मुझको हस्ती ही टूट गयी
सब कुछ खोया हूँ मैं कितना रोया हूँ मैं
कहाँ हो सांवरिया ..........

मुझ जैसे पापी को तुमने अपनाया था
तेरी किरपा बाबा मैं समझ न पाया था
बेहाल हुआ हूँ मैं तेरे द्वार खड़ा हूँ मैं
कहाँ हो सांवरिया ..........

सूरज ना कोई मेरा एक आसरा बस तेरा
अब आओ न बाबा क्यों मुख को है फेरा
दुःख का मारा हूँ मैं खुद से हारा हूँ मैं
कहाँ हो सांवरिया ..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (844 downloads)