जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो

जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो मुबारक हो....

गगन में चांद तारे हैं सभी को लगते प्यारे हैं,
सदा तुम चांद बन चमको मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो मुबारक हो....

चमन में फूल खिलते हैं बहारे आती जाती है,
सदा तुम फूल बन महको को मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो मुबारक हो....

यशोदा के राज दुलारे हो नंद जी के प्राण प्यारे हो,
हो राधा की आंख के तारे हो मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो मुबारक हो....

बधाइयां देने आएंगे मिठाईयां खा कर जाएंगे,
सभी हम नाचे गाएंगे मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो मुबारक हो....

श्रेणी
download bhajan lyrics (519 downloads)