श्याम खाटू वाले मेरे नाथ तुम हो

श्याम खाटू वाले मेरे नाथ तुम हो,
दुखो से डरु गा मैं क्यों जब साथ तुम हो,
तुम ही भरोसा मेरा विश्वाश तुम हो,
दुखो से डरु गा मैं क्यों जब साथ तुम हो,

जीवन की डोर जब है तेरे हवाले,
तू न सम्बाले कौन फिर सम्बाले,
अंग संग रहते मेरे दिन रात तुम हो,
श्याम खाटू वाले मेरे नाथ तुम हो,
दुखो से डरु गा मैं क्यों जब साथ तुम हो,

निकला भवर से मुझको उठाया,
हारे का सहारा बन के तूने दिखलाया,
तीन बाण धारी हो लखदातर तुम हो,
श्याम खाटू वाले मेरे नाथ तुम हो,
दुखो से डरु गा मैं क्यों जब साथ तुम हो,

इतनी है अर्जी अब न भुलाना,
चरणों में रखना मुझको सेवक बनाना,
भक्ति का ओ सँवारे एहसास तुम हो,
श्याम खाटू वाले मेरे नाथ तुम हो,
दुखो से डरु गा मैं क्यों जब साथ तुम हो,
download bhajan lyrics (842 downloads)