मैं बरसो तड़पा मइयाँ जी तेरे प्यार के लिये

मेरी अखियां तरसे तेरे दीदार के लिये
मैं बरसो तड़पा मइयाँ जी तेरे प्यार के लिये,
मेरी अखियां तरसे तेरे दीदार के लिये

हे माँ मुझको अपना लो,
दुःख संकट मेरे टालो,
मुझे अपना दास बना लो,
मैंने तोडा जग से नाता भव पार के लिये
मैं बरसो तड़पा मइयाँ जी तेरे प्यार के लिये,

मुझे ऐसी शक्ति देदे,
मुझे ऐसी भगति देदे,
मुझे मइयाँ मुक्ति देदे मुझे मइयाँ मुक्ति देदे,
मैं पड़ा हु तेरे द्वारे उधार के लिये,
मैं बरसो तड़पा मइयाँ जी तेरे प्यार के लिये,

मुझे मइयाँ दर्श दिखाना तेरे नाम का हु दीवाना,
श्री पल को न विस्राणा मैं गाउ भजन रसीले,
तेरे प्रचार के लिये,
मैं बरसो तड़पा मइयाँ जी तेरे प्यार के लिये,
download bhajan lyrics (980 downloads)