जागो हे महामाई भवानी जागो हे महामाई,

जागो हे महामाई भवानी जागो हे महामाई,

पहली किरण सूरज की पड़ी माँ,
के नु शीश झुकाउ जागो हे महामाई

बाग़ बगीचों के फूल खिलाये,
चरनन फूल चड़ाउ भवानी ,
जागो हे महामाई

विद्या भगति कुछ न जानू,
दर्शन कैसे पाउ भवानी जागो हे महामाई,

हम परदेसी कुछ न जाने,
जाने न महिमा तुम्हारी भवानी ,
जागो हे महामाई

download bhajan lyrics (802 downloads)