9 दिन के मेले में

9 दिन के मेले में हम खुशियाँ मनायेगे
फूलो की कलियों से हम मैया को सजाये गे

पायल भी पेहने गी मैया बिछुए भी पेहने गी
महा वर की लाली से हम मैया को सजाये गे
9 दिन के मेले में हम खुशियाँ मनायेगे
 
लेहंगा भी पेहने गी मैया साडी भी पेहने गी
लाल लाल चुनरी से हम मैया को सजायेगे
9 दिन के मेले में हम खुशियाँ मनायेगे

कंगना भी पेहने गी मैया चूड़ी भी पेहने गी
मेहँदी की लाली सी हम मैया को सजायेगे
9 दिन के मेले में हम खुशियाँ मनायेगे
download bhajan lyrics (624 downloads)