चलो चले माँ के दरबार

चलो चले माँ के दरबार कहने अपनी दिल की आस,
माँ तो सब की सुनती है करती सब किरपा अपार,
जय माता दी जय माता दी,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये मैया सब को गले लगाये,

कोई खाली हाथो जाये कोई जेवर माल चढ़ाये,
कोई ढेरो फूल चढ़ाये कोई आंसू सिर्फ चढ़ाये,
जो जैसे भी जाये मइयां सब को गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये.......

कोई इकला इकला जाये.,
कोई भीड़ भीड़ में जाये,
कोई डोली के संग जाये कोई हमजोली संग जाये,
जो जैसे भी जाये मइयां सबको गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये............

कोई बाल बकियाँ जाये,
कोई पहियाँ पहियाँ जाये,
कोई घुटनो के बल जाये कोई दौड़ा दौड़ा जाये,
जो जैसे भी जाये मइयां सबको गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये............

download bhajan lyrics (1105 downloads)