मेरा सांवरिया गिरधारी करे लीले की सवारी

मेरा सांवरिया गिरधारी करे लीले की सवारी,
बाबा श्याम जी ओ खाटू श्याम जी ,
हारे का ये है सहारा ये दातारि सब से न्यारा बाबा श्याम जी ओ खाटू श्याम जी,

खाटू वाले मैं दर पे तेरे आया हु खाली झोली लाया हु,
झोली मेरी भरदो जी,
भगतो की लाज बचा के श्याम खाटू वाले तुम,
सब की जुबा पे रहता तेरा नाम जी,
मन चाहा तुम से मिल जाता रोते हुये को पल में हस्ता बिगड़ी मेरी बना दे,
बाबा श्याम जी ओ खाटू श्याम जी,

download bhajan lyrics (1370 downloads)