संकट से मुझको निकाल लिया बाबा

ज्यादा को थोड़े में डाल दिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा
ढोल रही थी नैया सम्बाल लिया बाबा
ज्यादा को थोड़े में डाल दिया बाबा,

भरोसे की तूने बाबा लाज बचा ली
जान मेरी बाबा तूने आज बचा ली
ऐसा ये तूने कमाल किया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा

रंग ने को काल आया अपने ही रंग में
मैंने कहा जाऊँगा तो श्याम के ही संग में
आकर के तूने निहाल किया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा

लिखा है सचिन को वैसा गम तो मिलेगा
श्याम की किरपा से थोडा कम ही मिलेगा
तुम से न कोई सवाल किया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा
download bhajan lyrics (599 downloads)