खाटू बुलाले सांवरिया

बाबा मुझको दर पे बुलाले अब तो मुझसे रहा ना जाए
प्रेमी तुझको दिल से तो आवाज़ लगाए रे
खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे
ग्यारस बीते महीने बीते क्यों तड़पाये रे
खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे

तेरी सूरत का है जादू मेरा खुद पे नहीं है काबू
तुझको देखूं तुझमें खोऊँ इससे ज़्यादा कुछ ना चाहूँ
मेरे बाबा मुरली वाले मेरे बाबा लीले वाले
तेरा दर्शन पाकर मेरा मन हर्षाये रे
खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे

देख खाटू की वो गलियां मन मेरा कहे कन्हैया
रींगस से निशान उठाऊं तोरण द्वार पे सर मैं झुकाऊं
इस मिटटी को मैं ही चूमूँ सोच सोच कर मैं ही झूमूँ
खाटू की उस धरती पर मैं नाचूँ गाऊँ रे
खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे

ये मेरी अर्ज़ी है श्याम खाटू आना है ज़रूरी
तेरे बिन मैं जी ना पाऊं तेरी यादों में मर जाऊं
तेरे दर्शन की है ठानी सुनले मेरे शीश के दानी
वर्मा तेरा बीटा बाबा तुझे मनाये रे
खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे
download bhajan lyrics (650 downloads)