मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलियां

मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलियां
वृन्दावन की गलियां वृन्दावन गलियां

रसिको की प्राण है ये जीवन आधार है ये,
श्यामा यु की पायल की झंकार है ये गलियां,
मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलियां

वृन्दावन जो भी आवे चरणों से प्रीत लगावे,
प्रेम रस धारा की बौछार है यह गलियां,
मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलियां

राधे राधे जो गावे बंसी की तान सुनावे,
श्यामा जु की किरपा का द्वार है ये गलियां,
मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलियां

श्रेणी
download bhajan lyrics (857 downloads)